ज्ञान, अनुभव, शिक्षा आदि की दृष्टि से वह विशेषता या गुण जिसके आधार पर कोई किसी कार्य या पद के लिए उपयुक्त समझा जाता है
किसी पद, कार्य आदि के लिए योग्य होने की अवस्था या भाव
किसी व्यक्ति की कार्य करने की चतुराई और कौशल को उसकी योग्यता कहा जाता हैI
योग्य होने की अवस्था,धर्म या भाव।
बुद्धिमता, विद्वता या और कोई ऐसा गुण या सामर्थ्य जिससे कोई व्यक्ति किसी काम ,पद या बाते के लिए उपयुक्त सिद्ध हो सके।
काबिलियत
अनुकूल या उपयुक्त होने की अवस्था या भाव।
सिफत
साहित्य में अर्थ बोध के विचार से वक्य के तीन गुणों में से एक गुण जिसका अस्तित्व उस दशा में माना जाता है जिसमें वाक्य के अर्थ या आशय की ठीक संगति बैठती है अथवा उसका आशय उपयुक्त अथवा संभव जान पड़ता है।