किसी को चिढ़ाने,दुखी करने,नीचा दिखाने आदि के लिए कोई बात कहना जो स्पष्ट शब्द में नहीं होने पर भी उक्त प्रकार का अभिप्राय प्रकट करती हो
कोई भी नुकीली या कड़ी वस्तु को किसी स्तर में घुसाना
तिल या और कोई चिह्न आदि जो त्वचा पर सूइयों से छापकर बनाये जाते हैं
कोई नुकीली तथा कड़ी चीज निरर्थक किसी कोमल तल में गड़ाना या चुभाना।
बिलकुल निरर्थक रूप में अक्षर, चिह्न आदि बनाना।
किसी को उत्तेजित या प्रेरित करनेवाली कोई क्रिया करना या बात कहना।
चुभती या लगती हुई कोई कड़ुवी या कड़ी बात कहना।
हाथी के मस्तक में अंकुश गड़ाना।
गोड़ना (जमीन)
पुं.तिल के आकार का वह विशिष्ट प्रकार का चिन्ह्र या बिंदी जो शरीर के किसी अंग पर सुन्दरता,पहचान आदि के लिए नील या कोयले के पानी में डुबाई हुई सूई बार बार गड़ाकर बनाई जती है।
विशेष ऐसी एक या अनेक बिदियाँ प्रायः गाल,कलाई आदि पर यों ही अथवा कुछ विशिष्ट आकृतियों के रूप में बनाई जाती है।